आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। यह सम्मान उन्हें दिग्गज अदाकारा रेखा के हाथों से मिला। हिंदी सिनेमा में रेखा का काफी अहम योगदान रहा है। इसके लिए उन्हें भी इस मंच पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड रणबीर कपूर को मिला। उन्होंने यह पुरस्कार अपनी पिछली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अपने दमदार अभिनय के लिए जीता। बता दें कि रणबीर समारोह में मौजूद नहीं थे। लिहाजा उनकी ट्रॉफी आालिया ने ली और वह इस दौरान बेहद खुश नजर आईं।
वरुण धवन ने 'भेड़िया' के लिए क्रिटिक्स सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीता। इस फिल्म फेस्टिवल में वरुण और अनुपम खेर एकसाथ रेड कार्पेड पर नजर आए। अनुपम को 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया।
सर्वश्रेष्ठ पिक्चर का पुरस्कार फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को मिला तो अजय देवगन की वेब सीरीज 'रूद्र' को सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज का खिताब मिला। अभिनेता जिम सरभ को 'रॉकेट बॉयज' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तो फिल्म ‘चुप’ के लिए आर बाल्की को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला।
टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने 'नागिन 6' में अपनी परफॉर्मेंस के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता तो मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर का खिताब समारोह में 'कांतारा' के लिए ऋषभ शेट्टी ने जीता, वहीं फिल्म ऑफ द ईयर पुरस्कार 'RRR' ने अपने नाम किया।
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सिनेमा में भारत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है, जो कलाकारों को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। इसका नाम भारतीय सिनेमा के जनक धुंडीराज गोविंद फाल्के के नाम पर रखा गया है।