इस फेस्टिवल की शुरुआत बर्लिन, जर्मनी में 1951 में हुई इसे कॉम्पिटिशन, बर्लिन स्पेशल, एनकाउंटर्स, बर्लिनेल शॉर्ट्स, पैनोरमा, फोरम एंड फोरम एक्सपेंडेड, जनरेशन, पर्सपेक्टिव्स ऑन जर्मन सिनेमा, और रेट्रोस्पेक्टिव, बर्लिनले क्लासिक्स एंड होमेज जैसी 9 श्रेणियों में बांटा गया है।
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा में होता है, जिसकी शुरुआत 1976 में हुई थी। वैरायटी के अनुसार, यह कान्स के बाद सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में दूसरे स्थान पर आता है। पिछले साल फेस्टिवल में कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' का प्रीमियर हुआ था।
वेनिस फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे पुराने फिल्म समारोह में से एक है, जिसकी शुरुआत 1932 में हुई थी। हर साल इस समारोह में दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों को दिखाया जाता है। अब इस साल इसका आयोजन 30 अगस्त से 2 सितंबर 2023 तक इटली, वेनिस में होने जा रहा है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज 16 मई से हो चुका है। 1946 में शुरू हुए इस फेस्टिवल में इस बार कई भारतीय कलाकारों ने डेब्यू किया है, जिनमें सारा अली खान, ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर, मृणाल ठाकुर, सपना चौधरी सहित कई शामिल हैं।
यह समारोह 1978 से आयोजित हो रहा है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाला सबसे बड़ा स्वतंत्र फिल्म समारोह है। इस साल सनडांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 19 जनवरी से 29 जनवरी को हुआ था। इसमें दिल्ली क्राइम', 'पोचर', शॉर्ट फिल्म 'नॉक्टर्नल बर्गर' और फिल्म व्हाइट एंट का प्रीमियर किया गया था।