पिछले साल आई ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' के डायलॉग भी मुंतशिर ने लिखे थे। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर और पुलिस अफसर के बीच चूहे-बिल्ली की दौड़ पर आधारित है। यह फिल्म जियो सिनेमा पर देखी जा सकती है।
मनोज ने प्रभास की फिल्म 'बाहुबली' के लिए भी हिंदी डायलॉग लिखे थे। एसएस राजामौली की यह फिल्म 2015 में आई थी और भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इसका अगला भाग 'बाहुबली 2' 2017 में आया था। सीक्वल के लिए भी हिंदी संवाद मुंतशिर ने ही लिखे थे।
'एमएस धोनी' का गाना 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' और फिल्म 'केसरी' का गाना 'तेरी मिट्टी' के लिए मनोज को खूब वाहवाही मिली थी। 'शेरशाह' और 'मिशन मजनू' जैसी फिल्मों में उनके देशभक्ति गीतों ने लोगों का दिल छुआ। 'तेरी गलियां' और 'तेरे संग यारा' जैसे गाने भी मुंतशिर की कलम से निकले हैं।
'तेरी मिट्टी' की जगह 'अपना टाइम आएगा' को फिल्मफेयर अवॉर्ड दिए जाने पर उन्होंने कहा था कि वह कभी इस पुरस्कार समारोह में नहीं जाएंगे। उन्होंने मुगल शासकों पर एक वीडियो बनाया था, जिस पर खूब बवाल हुआ था। कई मौके पर वह अपने राजनीतिक बयानों के कारण विवादों में रहे।
2022 में फिल्म 'सायना' के लिए मुंतशिर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था। वह लोकप्रिय रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में जज की कुर्सी पर नजर आ चुके हैं। मनोज की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। प्रशंसक उनके गानों और लेखन पर खूब प्यार लुटाते हैं।