इस फिल्म में गीत (करीना कपूर) के जरिए दर्शक भी एक सफर पर निकलते हैं। ट्रेन में उनकी मुलाकात आदित्य (शाहिद कपूर) से होती है। फिर दोनों ट्रेन, बस, टैक्सी से मध्य प्रदेश के रतलाम से राजस्थान के कोटा होते हुए पंजाब पहुंचते हैं।
2015 में रिलीज हुई यह फिल्म वैसे तो बाप-बेटी की कहानी है, लेकिन अपने साथ आपको यह एक बेहतरीन रोड-ट्रिप पर ले जाएगी। पीकू (दीपिका पादुकोण) अपने बूढ़े पिता भास्कर (अमिताभ बच्चन) की जिद के कारण उन्हें दिल्ली से कोलकाता ले जाती है।
'2 स्टेट्स' एक पंजाबी लड़के और तमिल लड़की की लव स्टोरी है। इसमें इन दोनों राज्यों के दृश्यों के साथ यहां की संस्कृति और खानपान से भी आप रूबरू होते हैं। सिर्फ तमिलनाडु और पंजाब ही नहीं, फिल्म में गुजरात को भी दिखाया गया है।
निर्देशक साजिद अली की यह फिल्म कश्मीर के दो परिवारों की कहानी है। फिल्म में कश्मीर की वादियां, डल लेक, चिनार के पत्तों के शानदार दृश्य आपके मन में बस जाएंगे। फिल्म में कश्मीर के गांवों और जंगलों के दृश्यों का इस्तेमाल किया गया है।
सफर पर आधारित फिल्मों की बात हो और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस फिल्म की रोड ट्रिप में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन ने अहम भूमिका निभाई थी।