बीते एक दशक में फिल्मों में बडे़-बड़े पैमानों की जगह वास्तविकता को महत्व मिलने लगा। यही वजह है कि इन फिल्मों में रोमांस के साथ अलगाव को भी तवज्जो मिली। बॉलीवुड फिल्में अलगाव के बाद तकलीफ से आगे बढ़ना सिखाती हैं।
फिल्म में आदित्य (शाहिद) एक दर्दनाक ब्रेकअप से गुजरता है, जिसके बाद उसे जिंदगी में सिर्फ अंधेरा दिखाई देता है। गीत (करीना) उसे अपनी प्रेमिका की तस्वीर फ्लश करके आगे बढ़ना सिखाती है। यह खूबसूरत फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
'डियर जिंदगी' में ब्रेकअप के बाद टूटी कायरा (आलिया भट्ट) की मुलाकात मनोचिकित्सक डॉ. जहांगीर (शाहरुख खान) से होती है, जो उसे इस अलगाव को स्वीकार करने में मदद करते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
फिल्म में रानी(कंगना रनौत) की शादी टूट जाती है। रानी की दादी उसे समझाती है कि वो सारी चिंता छोड़कर अपनी जिंदगी जीये। इसके बाद वह अपने हनीमून पर अकेले जाने का फैसला करती है। 'क्वीन' नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
फिल्म प्यार में पड़ने या उससे अलग होने पर भी अपने दिल की सुनने की प्रेरणा देती है। फिल्म में इरशाद कामिल के लिखे गाने सुकून दे जाते हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई थी। आप यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
फिल्म रिश्ते और अलगाव पर भी प्यारा सा संदेश देती है। फिल्म में नताशा (कल्कि) और कबीर (अभय देओल) का रिश्ता टूट जाता है। इसके बाद भी वे अपना सफर खुशी-खुशी पूरा करते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।