फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे। यह फिल्म 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़कर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। इतना ही नहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
पठान
2015 में आई 'दृश्यम' के कारण इसके सीक्वल का लोग इंतजार कर रहे थे और इसलिए अजय देवगन और तब्बू की यह फिल्म जब सिनेमाघरों में आई तो एक हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था।
'ब्रह्मास्त्र' पिछले साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी। फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। भारत में फिल्म ने करीब 257 करोड़ रुपये कमाए हैं।
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' पिछले साल मई में आई थी। कार्तिक आर्यन दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहे और फिल्म धीमे-धीमे बॉक्स ऑफिस पर बढ़ती रही। फिल्म ने दूसरे हफ्ते 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी।
इस फिल्म ने इंडस्ट्री के इस भ्रम को भी दूर किया कि महिला केंद्रित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर सकतीं। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ रुपये कमाए थे।