वाणी कपूर अपनी अदाकारी के बल पर बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाने और लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। आइए उनके अब तक के सफर पर नजर डालते हैं।
वाणी टूरिज्म में स्नातक की डिग्री लेने के बाद जयपुर के ओबेरॉय होटल में इंटर्नशिप करने लगी थीं। इसके बाद उन्हें आईटीसी होटल में काम मिला और यहां से ही उनका रुझान फिल्मों में अभिनय करने की ओर होने लगा।
इसी बीच उन्हें एक कंपनी ने मॉडलिंग के लिए साइन कर लिया और उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी। इससे वाणी के पिता खुश नहीं थे, लेकिन उनकी मां ने इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए उनका पूरा साथ दिया।
वाणी ने अपने करियर की शुरुआत यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्में साइन करके की थी। 2013 में उनकी पहली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' आई। 2014 में आई 'बैंड बाजा बारात' की रीमेक 'आहा कल्याणम' में वाणी को ज्यादा पसंद नहीं किया गया।
2016 में वाणी आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह के साथ नजर आईं। फिल्म की रिलीज से पहले काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर हो गई।
इसके बाद अभिनेत्री 3 साल के ब्रेक के बाद सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'वॉर' से बड़े पर्दे पर वापस लौटीं, जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
वाणी ने 'बेल बॉटम' में अक्षय कुमार, 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में आयुष्मान खुराना और 'शमशेरा' में रणबीर कपूर जैसे बेहतरीन सितारों के साथ काम किया है। अब वाणी थ्रिलर वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' में नजर आएंगी ।