भूमि ने 'द भूमि फाउंडेशन' शुरू की है। उनकी कमाई का एक हिस्सा 'द भूमि फाउंडेशन' के लिए दिया जाएगा ताकि इस पैसे का उपयोग करके पर्यावरण के लिए कुछ किया जा सके। इसका लक्ष्य संगठनों और साथी जलवायु संरक्षणवादियों को पर्यावरण के लिए काम करने में सशक्त बनाना है।
आलिया भट्ट 'कोएक्जिस्ट' नाम से एक मुहिम शुरू कर चुकी हैं, जो लोगों को प्रकृति और मानव जीवन के बीच मौजूद सामंजस्य के बारे में बताता है। इसके जरिए आलिया पशु कल्याण के लिए भी काम करती हैं।
दीया भारत के यूएन एनवायरमेंट प्रोग्राम की गुडविल एंबेसडर हैं। अभिनेत्री वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की भी एंबेसडर होने के साथ सैंक्चुअरी नेचर फाउंडेशन की सदस्य हैं। दीया अक्सर ही पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेती हैं।
आमिर खान पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रमों में नियमित रूप से अपना योगदान देते हैं। अभिनेता का गैर-लाभकारी संगठन 'पानी फाउंडेशन' है, जो महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में वाटरशेड प्रबंधन और सूखे की रोकथाम की दिशा में काफी वर्षों से काम कर रहा है।
नाना ने अपने साथी और मराठी अभिनेता मकरंद अनासपुरे के साथ मिलकर 'नाम फाउंडेशन' की स्थापना की थी। यह एक गैर सरकारी फाउंडेशन है, जो महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ जैसे सूखा प्रभावित इलाकों में किसानों के लिए काम करता है।