साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में बढ़िया शुरुआत की है। वह शाहरुख के साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' से बॉलीवुड में पदार्पण करने वाली थीं, लेकिन उन्होंने विनम्रता से प्रस्ताव ठुकरा दिया था। उन्हें फिल्म के गाने 'वन टू थ्री फोर' का प्रस्ताव मिला था।
दीपिका पादुकोण के करियर की पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' थी और इसी के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी। अपनी पहली हिंदी फिल्म में ही उन्हें शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिल गया था। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये कमाए थे।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के करियर की पहली फिल्म 'बाजीगर' थी, जो 1993 में आई थी। इस फिल्म के हीरो भी शाहरुख ही थे। शिल्पा ने इसमें शाहरुख की गर्लफ्रेंड सीमा चोपड़ा का किरदार निभाया था। फिल्म का बजट 32 करोड़ रुपये थे और यह 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी।
प्रीति जिंटा ने 1998 में फिल्म 'दिल से' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके हीरो भी शाहरुख ही थे। इस फिल्म ने न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की थी, वहीं समीक्षकों ने भी इसे सराहा था। प्रीति ने फिल्म में सहायक भूमिका निभाई थी।
अनुष्का शर्मा ने फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इसमें उनकी जोड़ी शाहरुख के साथ बनी थी। फिल्म के लिए अनुष्का को फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकन भी मिला। 31 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 157 करोड़ रुपये कमाए थे।
महिमा चौधरी की पहली फिल्म 'परदेस' थी, जिसमें वह शाहरुख के साथ मुख्य भूमिका में दिखी थीं। फिल्म ने 3 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे और पहली ही फिल्म से महिमा ने खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया था। 10 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 40 करोड़ रुपये कमाए थे।