'एक था टाइगर' में एक नहीं, बल्कि कई खलनायक थे। उनमें से एक गैवी चहल थे, जिन्होंने ISI के सेक्शन कैप्टन अबरार की भूमिका निभाई थी। इसी फिल्म से उन्होने बॉलीवुड में कदम रखा था।गैवी 'टाइगर 3' में भी यही भूमिका निभाने वाले हैं। यह स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म है।
'टाइगर जिंदा है' में अभिनेता सज्जाद डेलाफ्रूज ने खलनायक की भूमिका निभाई थी। उन्होंने इसमें IS के मुखिया अबू उस्मान का किरदार निभाया था, जो एक के बाद एक कई शहरों पर अपना कब्जा कर उन्हें बर्बाद करने पर तुला रहता है।
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की तीसरी फिल्म थी 'वॉर'। फिल्म में टाइगर श्रॉफ ने एक ऐसे रॉ एजेंट खालिद रहमानी की भूमिका निभाई, जो पहले तो कबीर (ऋतिक रोशन) के साथ काम करता है, लेकिन बाद में एक गद्दार के रूप में उसका असली चेहरा सामने आता है।
जॉन अब्राहम ने स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म 'पठान' के खलनायक जिम के रूप में अपने करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। बतौर विलेन जॉन ने न सिर्फ अपने अभिनय और लुक से असर छोड़ा, बल्कि एक्शन में शाहरुख खान को भी जोरदार टक्कर दी।