शुरुआत इसी फिल्म से करते हैं, जिसके निर्देशक नितेश तिवारी हैं, जो 'दंगल' जैसी बेहतरीन फिल्म निर्देशित कर चुके हैं। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी बनने जा रही है। फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गई है।
इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा एक मां की भूमिका में नजर आएंगी और उनका बेटा एक नए पिता की मांग करता दिखेगा। ऐसे में माता-पिता बच्चे की जिद के आगे झुकते हैं और ट्रायल पीरियड पर एक नए पापा को लेकर आते हैं। यह फिल्म 21 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है।
'अजमेर 92' की कहानी अजमेर में 1992 में 250 लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म की है, जब पूरे शहर में लड़कियों की नग्न तस्वीरें साझा कर दी गईं और धमकी देकर उनका एक-एक करके दुष्कर्म किया गया। सच्ची घटना पर आधारित 'अजमेर 92' 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
यह एक वेब सीरीज है। दिग्गज कलाकार डॉ. मोहन आगाशे इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस सीरीज की कहानी पुणे में स्थित एक बुजुर्ग मकान मालिक और उसके नौजवान किराएदार के साथ संबंधों पर आधारित है। यह सीरीज जियो सिनेमा पर 20 जुलाई को रिलीज हो गई है।
बार्बी भले ही हॉलीवुड फिल्म है, लेकिन भारतीय दर्शक इसकी रिलीज की राह बड़ी बेसब्री से देख रहे थे। यह फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में दर्शकों को गुदगुदाने के लिए आ गई है। बार्बी डॉल के फैशन पर आधारित यह पहली लाइव एक्शन मूवी है।