'डिस्को किंग' के नाम से पहचाने जाने वाले बप्पी लहरी ने साल 1986 में 33 फिल्मों में 180 गानों को अपनी आवाज दी थी। इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया।
यूनाइटेड किंगडम (UK) स्थित वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भारतीय सिनेमा में योगदान देने के लिए भी उन्हें सम्मानित किया था। उनके मशहूर गाने 'जिमी जिम्मी आ जा' को 45 विदेशी भाषाओं में डब किया गया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
दिवंगत बप्पी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने लुक का ट्रेडमार्क कराया है। उन्होंने कहा था कि वह अमेरिकी पॉप स्टार एल्विस प्रेसली से प्रभावित थे। प्रेसली भी अपने कॉन्सर्ट के दौरान सोने की चेन पहनते थे।
80 और 90 के दशक में बप्पी के गानों ने जमकर लोकप्रियता बटोरी थी। उन्होंने 'आई एम ए डिस्को डांसर', 'नैनो में सपना', 'ऊ लाला' सहित कई हिट गानों को कंपोज किया। बप्पी दा ने आखिरी बार फिल्म 'बागी 3' में अपनी आवाज दी थी।
गीत-संगीत के अलावा बप्पी ने सियासत में भी अपना हाथ आजमाया था। वह 2014 में भाजपा की तरफ से चुनाव लड़े थे। हालांकि, उन्हें लोकसभा चुनाव में हार मिली थी।