हाल में एक कार्यक्रम में अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह एक समय वर्टिगो नामक बीमारी से पीड़ित थे। वह फिल्मों में काम करने के दौरान इसकी चपेट में आ गए थे।
आयुष्मान ने कहा कि वह छह साल पहले वर्टिगो से पीड़ित थे। आयुष्मान ने इस बीमारी से छुटकारा पाने का अनुभव भी साझा किया है। उनकी मानें तो ऐसी बीमारी में इलाज का महत्व बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि इसका इलाज भी संभव है।
अगर चलते-चलते या अचानक खड़े होने पर आपका सिर घुमने लगता है और शारीरिक संतुलन बनाए रखने में समस्या होती है, तो ये वर्टिगो के लक्षण हो सकते हैं। अधिक समस्या बढ़ने पर एंटीबॉयोटिक दवाइयों से इसका उपचार किया जाता है।
कुछ समय पहले आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था। उन्होंने अपनी हिम्मत से इस बीमारी को मात दी। ताहिरा ने 22 सितंबर, 2018 को अपनी बीमारी का खुलासा किया था।
आयुष्मान जल्द अपनी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में नजर आएंगे। अभी वह इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म 2 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आ रही है। अनिरुद्ध अय्यर ने इसका निर्देशन किया है।