आशा पारेख ने अपने 4 दशक लंबे करियर में 85 से अधिक फिल्मों में काम किया। अभिनेत्री ने 1952 में फिल्म 'मां' से बाल कलाकार के रूप में करियर की शुरुआत की तो 1959 में फिल्म 'दिल देके देखो' में बतौर मुख्य अभिनेत्री नजर आईं। आइए अभिनेत्री के सदाबहार गानों पर नजर डालते हैं।
1968 में आई फिल्म 'शिकार' का गाना 'पर्दे में रहने दो' पारेख के बेहतरीन गानों में से एक है, जिसे आज भी बेहद पसंद किया जाता है। इस गाने को आशा भोसले ने अपनी आवाज दी है।
पारेख और शम्मी कपूर पर फिल्माया गया गाना 'ओ मेरे सोना रे सोना रे' 1966 में आई फिल्म 'तीसरी मंजिल' में था। इसे मोहम्मद रफी और भोसले ने गाया था, वहीं संगीतकार आरडी बर्मन थे।
पारेख गाने 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा' में शम्मी के साथ नजर आई थीं। दोनों की जोड़ी इसमें कमाल की लगी थी तो उनका डांस भी शानदार था। अभी भी शादी-पार्टी में अक्सर लोग इस गाने पर डांस करते हुए नजर आते हैं।
पारेख ने 1972 में आई फिल्म 'समाधि' में गाने 'कांटा लगा' पर डांस किया था, जिसमें अभिनेत्री को काफी पसंद किया गया था। यह गाना लता मंगेशकर की आवाज से सजा था और आरडी बर्मन ने इसका संगीत तैयार किया था।
1970 में आई फिल्म 'आन मिलो सजना' का यह गाना 'अच्छा तो हम चलते हैं' बेहद प्यारा है, जिसे पारेख और राजेश खन्ना पर फिल्माया गया है। किशोर कुमार के साथ इस गाने को लता ने अपनी आवाज दी थी।