अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी फिल्म 'गणपत' रिलीज हो गई है। इसी बीच अभिनेता ने बताया कि फिल्मी दुनिया में आने से पहले उनका एक सपना था, जिसमें उनकी लंबाई ही रोड़ा बन गई थी।
अमिताभ स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद नहीं जानते थे कि उन्हें आगे क्या करना है। ऐसे में उनके घर के पास रहने वाले आर्मी के मेजर जनरल ने उनके पिता से उन्हें आर्मी में भेजने की बात कही थी।
अमिताभ ने भारतीय वायुसेना में जाने का मन बना लिया थे, लेकिन जब वह इंटरव्यू के लिए गए तो उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया।
अमिताभ को इंटरव्यू के दौरान उनके पैर लंबे होने की वजह से अयोग्य बता दिया गया और ऐसे में उनका ये सपना अधूरा ही रह गया।
बॉलीवुड में भी अमिताभ को अपनी आवाज और लंबाई के चलते रिजेक्ट कर दिया जाता था। काफी मशक्कत के बाद उन्हें 1969 में फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' मिली थी।
अभिनेता ने 1973 तक 12 फ्लॉप फिल्में दी थीं। इसके बाद फिल्म 'जंजीर' से उनकी किस्मत बदली और वह इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारे बन गए।