अक्षय की 'रुस्तम' ने 12 अगस्त 2016 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। उसी दिन ऋतिक रोशन की 'मोहनजोदड़ो' भी रिलीज हुई थी, जो टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'रुस्तम' ने 177.07 करोड़ का कलेक्शन किया था और 'मोहनजोदड़ो' की कमाई 58 करोड़ रुपये रही थी।
'एयरलिफ्ट' और 'क्या कूल हैं हम 3' 22 जनवरी, 2016 को आई थीं और तब भी अक्षय की फिल्म ने ही बाजी मारी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'एयरलिफ्ट' ने 128.1 करोड़ रुपये कमाए थे और 'क्या कूल हैं हम 3' ने 30.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
2015 में अक्षय की फिल्म 'बेबी' की टक्कर सोनम कपूर और राजकुमार राव की 'डॉली की डोली' से हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, 'बेबी' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था, वहीं 'डॉली की डोली' 19.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई थी।
2007 में बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म 'वेलकम' की टक्कर आमिर खान की 'तारे जमीं पर' से हुई। हालांकि, कमाई के मामले में अक्षय आमिर से बढ़त बनाए रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'वेलकम' ने 70.15 करोड़ का कलेक्शन किया था और 'तारे जमीं पर' 61.83 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी।
2013 में अक्षय की 'स्पेशल 26' के साथ रेमो डिसूजा की फिल्म 'ABCD' रिलीज हुई। दोनों ही फिल्म ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अक्षय की फिल्म 2 करोड़ रुपये के साथ बढ़त बनाए हुए थी। बॉक्स ऑफिस पर 'स्पेशल 26' ने 66.8 करोड़ रुपये तो 'ABCD' ने 45.5 करोड़ रुपये कमाए थे।