अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर जारी हो गया है, जिसके जरिए वह एक सच्ची कहानी पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल की भूमिका में हैं। आइए अक्षय की उन फिल्मों पर नजर डालें, जो सच्ची कहानियों पर आधारित हैं।
2016 में आई फिल्म 'रुस्तम' की कहानी भारतीय नौसेना के अधिकारी केएम नानावटी पर आधारित थी, जिन पर कथित तौर पर अपनी पत्नी के साथ संबंध रखने वाले अपने दोस्त की हत्या करने के आरोप लगे थे। यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।
फिल्म 'केसरी' 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित थी। फिल्म ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख सैनिकों की बहादुरी की कहानी बताती है, जिन्होंने सारागढ़ी के किले की रक्षा के लिए 10 हजार पश्तूनी सैनिकों से लड़ाई लड़ी थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
फिल्म 'पैडमैन' 2018 में अक्षय सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगनाथम की भूमिका में दिखे थे। मुरुगनाथम तमिलनाडु के एक गांव के रहने वाले थे, जो एक सैनिटरी पैड बनाने की मशीन बनाते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
फिल्म 'एयरलिफ्ट' की कहानी कुवैत में रहने वाले एक भारतीय बिजनेसमैन मथुन्नी मैथ्यूज पर आधारित थी। फिल्म में अक्षय रंजीत कटियाल की भूमिका में थे, जिन पर कुवैत में फंसे हुए भारतीयों को सुरक्षित भारत वापस लाने की जिम्मेदारी थी। यह फिल्म MX प्लेयर पर उपलब्ध है।
यह फिल्म 1948 के ओलंपिक में भारत की पहली राष्ट्रीय हॉकी टीम की यात्रा पर आधारित है। फिल्म में अक्षय ने तपन दास की भूमिका निभाई है, जिन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर आजाद भारत को पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।