'संडे' तेलुगु फिल्म 'अनुकोकुंडा ओका रोजू' का हिंदी रीमेक थी। फिल्म में अजय के साथ अरशद वारसी, इरफान खान और आयशा टाकिया नजर आई थीं। 22 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 31 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा थे। फिल्म को बनाने में 93 करोड़ रुपये लगे थे और यह फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर महज 90 करोड़ रुपये बटोरे थे। इसे महेश बाबू की तेलुगु हिट फिल्म डूकुडू का हिंदी रीमेक बताया जाता है।
इस फिल्म में अजय के साथ अक्षय कुमार, लारा दत्ता, ईशा देओल और तुषार कपूर थे। यह हिट तेलुगु फिल्म 'खडगाम' का हिंदी रीमेक थी। 12 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपये कमाए थे। इसमें अजय ने इंस्पेक्टर अजीत राठौर का किरदार निभाया था।
इसमें 'गोपू' बने अजय ने अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीत लिया था। नीरज वोरा फिल्म के निर्देशक थे। यह मलयालम फिल्म 'कक्ककुयिल' से प्रेरित थी। लगभग 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 46 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
यह इसी नाम से बनी तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी। ओरिजनल फिल्म के हीरो सूर्या थे, वहीं हिंदी रीमेक में अजय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह अजय के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई। 41 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 157 करोड़ रुपये बटोरे थे।
यह तेलुगु फिल्म 'ओरिकी मोनागाडू' का हिंदी रीमेक थी, जिसमें जितेंद्र और श्रीदेवी लीड रोल में थे। 'हिम्मतवाला' में अजय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ इश्क फरमाते दिखे थे। 68 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने लगभग 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
इस फिल्म में अजय के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला ने अहम भूमिका निभाई थी। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये कमाए थे। अजय ने इसमें जसविंदर उर्फ जस्सी की भूमिका से दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था।