न्यूज 18 से आदित्य ने कहा, "मुझे संगीत से बेहद लगाव रहा है। अब मैं एक एल्बम पर काम कर रहा हूं। उम्मीद है इसे जल्द आपके बीच पेश करूंगा। संगीत हमेशा से मेरा एक जुनून और शौक रहा है, लेकिन अब मैं इसे और ज्यादा गंभीरता से ले रहा हूं।"
आदित्य बोले, "यह विचार मेरे दिमाग में 'आशिकी 2' के समय ही आ गया था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। मैंने निर्देशक मोहित सूरी से इस पर चर्चा की थी। वह चाहते थे कि मैं सुर लगाने के लिए स्टूडियो में जाऊं और एक गायक के रूप में गाने को महसूस करूं, क्योंकि फिल्म में मैं गायक बना था।
आदित्य ने संगीत को लेकर अपनी दीवानगी पर बात करते हुए आगे बताया, "द नाइट मैनेजर और 'मलंग' के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में मैं गाने गाता रहता था। मैं पूरे जोर-शोर से 'आशिकी 2' के गाने गाता था, भले ही वे सुनने वालों को कितने ही बुरे क्यों न लग रहे हों।"
जब आदित्य से पूछा गया कि क्या वह अपनी आने वाली किसी फिल्म में सुर लगाना चाहेंगे तो उनका जवाब था, "मैंने अब तक किसी फिल्म में गाना नहीं गाया है, लेकिन मुझे यकीन है कि भविष्य में ऐसा हो सकता है। मेरा मानना है कि हिंदी हो या अंग्रेजी, गाना तो गाना ही है।"
आदित्य जल्द ही फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। इसमें सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आएगी।