खबर है कि 'एनिमल'के लिए रणबीर कपूर ने अपनी फीस घटा दी है। नजर डालते हैं उन अभिनेताओं पर जो फिल्म के बजट के कारण अपनी फीस कम कर चुके हैं।
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' अगस्त में रिलीज हुई थी और सिनेमाघरों में छाई रही। एक बयान में निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया था कि फिल्म को पर्याप्त बजट नहीं मिला था। फिल्म के बजट को ध्यान में रखते हुए सनी ने अपनी फीस कम कर दी थी।
शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के कारण टल गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद शाहिद ने अपनी फीस के साथ समझौता किया था, ताकि फिल्म OTT की बजाए पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो सके।
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' पिछले साल ZEE5 पर आई थी। अमिताभ को फिल्म पसंद आई थी, लेकिन कम बजट के कारण निर्माता उन्हें साइन नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में अमिताभ ने अपनी फीस कम कर दी
वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। जब निर्देशक शुजीत सरकार स्क्रिप्ट लेकर वरुण के पास पहुंचे तो उन्होंने यह साफ बता दिया था कि यह एक छोटे बजट की फिल्म होगी। इसके लिए उन्होंने अपनी फीस आधी कर दी थी।
इरफान अपनी फीस को लेकर सख्त थे, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखते थे कि पैसों की तंगी की वजह से कोई अच्छी फिल्म बनने से न रुके। इसके लिए उन्होंने 'पान सिंह तोमर' के लिए अपनी फीस आधी कर दी थी।