यह हिंदी सिनेमा की सदाबहार रोमांटिक फिल्मों में शुमार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में राज का किरदार पहले आमिर को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। लिहाजा यह भूमिका शाहरुख खान की झोली में गिरी।
फिल्म 'साजन' में संजय दत्त और सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 18 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 132 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में आमिर को संजय का किरदार दिया गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
इस फिल्म की गिनती शाहरुख के करियर की बेहतरीन फिल्मों में होती है, लेकिन वह इसके लिए निर्देशक की पहली पसंद नहीं थे। उनसे पहले फिल्म के लिए आमिर से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म को ठेंगा दिखा दिया।
सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। बड़जात्या ने सलमान से पहले फिल्म के लिए आमिर से संपर्क किया, लेकिन उन्हें इसकी कहानी कुछ खास नहीं लगी और एक और सुपरहिट फिल्म उनके हाथ से निकल गई।
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी 'दिल तो पागल है' में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म के लिए शाहरुख वाली भूमिका के लिए आमिर से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्हें वो किरदार रास नहीं आया।