यामाहा MT-07 को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और एक LED टेललाइट दी गई है। इस बाइक में 689cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा। बाइक में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग (ABS) के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
यामाहा YZF-R7 में 12.8-लीटर का फ्यूल टैंक, LED हेडलैंप और स्लीक LED टेललैंप के साथ एरोडायनामिक टेल सेक्शन मिलेगा। बाइक में 689cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 72hp की पावर और 67Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
यामाहा MT-09 में एक्सटेंशन के साथ तराशा हुआ फ्यूल टैंक, LED हेडलैंप, चौड़ा हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और स्लीक LED टेललाइट है। इसमें 847cc का इनलाइन-ट्रिपल इंजन दिया गया है, जो 113.4hp की पावर और 87.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
भारत में तीनों बाइक्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। वर्तमान में अमेरिका में यामाहा MT-07 की कीमत 6.78 लाख रुपये, YZF-R7 की कीमत 7.61 लाख रुपये और MT-09 की कीमत 8.11 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।