यामाहा MT-09 SP इन बाइक्स से करेगी मुकाबला

लुक

2024 SP वर्जन में विजुअल और मैकेनिकल अपडेट सहित कई बदलाव हैं। इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, बेहद अलग दिखने वाली शानदार हेडलाइट्स और ऐरो आकार के मिरर दिए गए हैं।

इंजन

इस बाइक में 890cc का CP3 3-सिलेंडर लिक्विड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000rpm पर 117bhp की पावर और 7,000rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये के आस-पास होगी।

कावासाकी Z900

देश में नई यामाहा MT-09 SP का मुकाबला कावासाकी Z900 से होगा, जो नेकेड सेगमेंट की एक दमदार बाइक है। Z900 में 948cc का इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 125bhp की पावर और 98.6Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल

इसमें LED DRLs के साथ नया ट्विन-पॉड LED हेडलैंप दिया गया है। बॉडीवर्क पेंट के साथ यह गाड़ी बेहद प्रीमियम लगती है।स्ट्रीट ट्रिपल में 765cc का इनलाइन 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।

डुकाटी मॉन्स्टर SP

डुकाटी मॉन्स्टर SP एक प्रीमियम लुक वाली नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है, जो अपनी दमदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इसमें 937cc वाले पावरफुल टेस्टास्ट्रेटा L-ट्विन इंजन के साथ उतारा गया है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए