यामाहा MT-09 बाइक को मिलेगा अपडेट

लुक

डिजाइन की बात करें तो इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, बेहद अलग दिखने वाला शानदार हेडलाइट्स और ऐरो आकार के मिरर दिए जाएंगे।

इंजन

यामाहा MT-09 में 890cc का CP3 3-सिलेंडर लिक्विड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000rpm पर 117bhp की पावर और 7,000rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स

सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी होंगे। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ USD फोर्क्स और रियर एंड पर मोनोक्रॉस यूनिट दिया जा सकता है।

परफॉरमेंस

परफॉरमेंस की बात करें तो यह बाइक करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। यह बाइक करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

कीमत

यामाहा MT-09 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए