भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी लेकर आ रही है वोल्वो

पावरट्रेन

इस गाड़ी में 69kWh की बैटरी और 150kW की दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। यह सेटअप 408bhp की पावर और 660Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फुल चार्ज होने के बाद यह कार 482 किलोमीटर तक चल सकती है।

फीचर्स

वोल्वो C40 रिचार्ज में एक बड़ा और लेटेस्ट फीचर्स से लैस आरामदायक केबिन मिल सकता है, जिसमें पांच लोगों के बैठने की जगह है। इसके साथ ही इसके केबिन में हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सीट्स और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील भी उपलब्ध होगा।

कीमत

वोल्वो C40 इलेक्ट्रिक कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 50 लाख के आस-पास हो सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए