वोल्वो की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार EX90 का डिजाइन काफी हद तक इसके बेस मॉडल XC90 की तरह है। इसके लोअर फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन, क्रोम एम्बेलिशमेंट और साथ ही नया ब्लैक हाई-ग्लॉस फिनिश दिया गया है।
इस कार में 111kWh की बैटरी पैक के साथ ड्यूल PMS इलेक्ट्रिक मोटर्स जोड़ी गई हैं। यह सेटअप 496hp की पावर और 910Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। फुल चार्ज में यह कार 483 किलोमीटर तक की दूरी करेगी।
कंपनी ने इसमें एक LiDAR-आधारित सेंसर जोड़ा है, जो 250 मीटर दूर तक किसी भी वस्तु का पता लगा सकता है। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से कार खुद ही रुक जाएगी।
अंदर की तरफ वोल्वो EX90 में प्रीमियम केबिन दिया गया है। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर AC वेंट के साथ मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
वोल्वो EX90 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी 9 नवंबर को इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 70 लाख से 90 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।