फॉक्सवैगन टिगुआन इलेक्ट्रिक में नए फ्रंट बम्पर, नकली स्लेट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, स्कल्प्टेड बोनट और मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स के साथ एक आकर्षक लुक दिया गया है।
इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और जेस्चर कंट्रोल के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है।
टिगुआन इलेक्ट्रिक में सिंगल मोटर वेरिएंट 57kWh की बैटरी पैक मिल सकती है, जो 400 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम होगी। दूसरा इसमें ड्यूल मोटर AWD सिस्टम भी मिल सकता है, जो 480 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
टिगुआन इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जायेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे करीब 20 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता हैं।