नई फॉक्सवैगन टिगुआन में नए फ्रंट बम्पर, एक हॉरिज़ॉन्टल स्लेट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, स्कल्प्टेड बोनट और मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स के साथ एक आकर्षक लुक दिया गया है।
फॉक्सवैगन टिगुआन में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर वाला दमदार TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
कंपनी की मानें तो यह कार 245 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, एक लीटर पेट्रोल में यह 14 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
फॉक्सवैगन टिगुआन एक्सक्लूसिव एडिशन में पैनोरमिक सनरूफ, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और जेस्चर कंट्रोल के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है।
भारत में नई फॉक्सवैगन टिगुआन एक्सक्लूसिव एडिशन SUV को 33.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। जानकारी के अनुसार इसकी डिलीवरी अगले साल की शुरुआत से शुरू होगी।