अगले महीने देश में लॉन्च होंगी ये धांसू गाड़ियां

लेक्सस LM

कुछ महीने पहले ही लग्जरी कार निर्माता लेक्सस ने भारत में अपनी नई LM लग्जरी MPV का खुलासा किया था। कंपनी इस नई गाड़ी को दिसंबर महीने में लॉन्च करेगी। लेक्सस LM में 2.5-लीटर का सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा, जिसमें 250ps की पावर मिलेगी।

रेनो अर्काना

रेनो भारत में किफायती रेंज में वाहनों की बिक्री के लिये जानी जाती है। अगले महीने कंपनी देश में अपनी नई अर्काना SUV भी लॉन्च कर सकती है। इस गाड़ी की लंबाई 4545mm है, जिससे यह जीप कंपास, रेनो कैप्चर से लंबी और MG हेक्टर और टाटा हैरियर से थोड़ी छोटी है।

मर्सिडीज-बेंज EQA

मर्सिडीज-बेंज अगले महीने वैश्विक बाजारों में अपनी नई गाड़ी मर्सिडीज-बेंज EQA SUV को लॉन्च कर सकती है। इसमें तराशा हुआ बोनट, एक नया ट्रेपेज़ॉइडल ग्रिल, रेक्ड विंडस्क्रीन और स्वेप्ट-बैक LED हेडलैंप उपलब्ध होंगे।

MG 3

MG मोटर्स भारत में अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी अगले महीने देश में अपनी नई MG 3 इलेक्ट्रिक कार उतार सकती है। यह एक इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी।

ऑडी A3

ऑडी इस समय अपनी नई जनरेशन की ऑडी A3 सेडान कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस अपडेटेड कार को टेस्टिंग करते स्पॉट किया गया है। कंपनी इस गाड़ी को अगले महीने लॉन्च कर सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए