सितंबर में देश में लॉन्च हो रही ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां

2023 टाटा नेक्सन EV

नेक्सन EV को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लाने वाली है। इस गाड़ी को 14 सितंबर को लॉन्च किया जायेगा।  यह इलेक्ट्रिक कार 40.5kWh बैटरी पैक के साथ आएगी। यह सेटअप 129PS की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

BMW iX1

BMW iX1 इलेक्ट्रिक कार भी सितंबर में लॉन्च होगी। इस SUV में 71kWh बैटरी पैक उपलब्ध है, जो 630Nm टॉर्क जनरेट करता है। वर्ल्डवाइड हॉर्मोनाइज़्ड लाइट व्हीकल टेस्ट प्रोसीजर (WLTP) में इस गाड़ी की रेंज 425 किमी मापी गई है।

वोल्वो C40 रिचार्ज

C40 का लुक पिछले साल आई वोल्वो XC40 रिचार्ज के समान है। हालांकि, इसमें थोड़े अपडेट भी किये गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में 78kWh की बैटरी दी गई है। फुल चार्ज में यह लगभग 530 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।

मर्सिडीज-बेंज EQS SUV

मर्सिडीज-बेंज EQS SUV दो तरह के बैटरी पैक के विकल्प के साथ आएगी। पहला इसमें 90kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जबकि दूसरा 107kWh बैटरी पैक मिलेगा। फुल चार्ज में यह गाड़ी करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।

टाटा अल्ट्रोज EV

अल्ट्रोज भी अगले महीने लॉन्च होगी। इसे दो बैटरी पैक 19.2kWH और 24kWH के विकल्प में उतारा जा सकता है। इन्हे मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जायेगा और यह सेटअप 73.75hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए