क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है। पहला इसमें 1.5-लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। दूसरा इसमें 1.5-लीटर के टर्बो-डीजल मोटर का विकल्प मिलेगा। इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास होगी।
फेसलिफ्टेड सोनेट में पहले जैसा एक 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83hp/115Nm) मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये से शुरू होगी।
टोयोटा इस समय एक नई सब-कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है। यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स SUV पर आधारित तैसर होगी। कंपनी इस गाड़ी को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है। तैसर में 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 7 लाख रुपये होगी।
टाटा कर्व कंपनी की जनरेशन-2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसकी लंबाई करीब 4.3 मीटर होगी और यह टाटा की पहली कूपे-स्टाइल SUV होगी। इसकी कीमत 10.5 लाख रुपये होगी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल अपनी XUV300 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। कार के केबिन में बड़े फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी हो सकता है। इसकी कीमत 8 लाख रुपये हो सकती है।