बजाज-ट्रायम्फ की अपकमिंग बाइक स्ट्रीट ट्रैकर हो सकती है। इसके लिए अप्रैल में ट्रायम्फ ने नया ट्रेडमार्क पंजीकृत कराया था। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस बाइक को 27 जून को लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 3.2 लाख रुपये के आस-पास होगी।
रॉयल एनफील्ड इस समय अपनी क्लासिक 650 बाइक पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे जून की शुरुआत लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें मौजूदा 648cc पैरलल-ट्विन इंजन मिल सकता है।
यामाहा भी अपनी R3 बाइक को अपडेट करने वाली है। इसमें आकर्षक LED इंडिकेटर के साथ नया बैंगनी रंग मिलेगा। कंपनी ने इसका डिजाइन पहले जैसा ही रखा गया है। बाइक में 321cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा। इसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपये होगी।
रॉयल एनफील्ड अपनी हिमालयन 450 को उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 प्रोटोटाइप के टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें समाने आई हैं। इस बाइक को जून के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।