TVS रेडर 125 का सुपर स्क्वाड एडिशन हुआ लॉन्च

लुक

बाइक के सुपर स्क्वाड एडिशन में स्लोपिंग फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी डिजाइन, स्टोरेज स्पेस के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीट, पिलर ग्रैब रेल और क्रोम शील्ड के साथ अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं।

इंजन

TVS रेडर के सुपर स्क्वाड एडिशन में 124.8cc का 3-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 11.4hp की पावर और 6,000rpm पर 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

परफॉरमेंस

इस बाइक का वजन लगभग 123 किलोग्राम है और फ्यूल कैपेसिटी 10 लीटर है। साथ ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है

फीचर्स

TVS रेडर 125 सुपर स्क्वाड एडिशन में बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इससे चालक को बेहतर सुरक्षा मिलती है।

कीमत

TVS रेडर 125 सुपर स्क्वाड एडिशन को 98,919 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इस बेहतरीन बाइक को ऑनलाइन या कंपनी के डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए