ट्रायम्फ टाइगर 900 GT और रैली प्रो भारत में लॉन्च

लुक

ट्रायम्फ टाइगर 900 GT और रैली प्रो को ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें आगे की तरफ 19-इंच और पीछे की तरफ 18-इंच कास्ट एल्यूमीनियम के टायर दिए गए हैं।

इंजन

ट्रायम्फ टाइगर 900 के दोनों वेरिएंट्स में 888cc का लिक्विड-कूल्ड वाला DOHC, इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8,750rpm पर 95PS की अधिकतम पावर और 7,250rpm पर 87Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

परफॉरमेंस

परफॉरमेंस की बात करें तो ट्रायम्फ टाइगर 900 बाइक 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में 24.4 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।

फीचर्स

ट्रायम्फ टाइगर 900 के दोनों नए वेरिएंट्स में कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। दोपहिया वाहन में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए आगे की तरफ 45mm के इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मैनुअल प्रीलोड के साथ शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

कीमत

ट्रायम्फ टाइगर 900 GT को 13.95 लाख रुपये और टाइगर 900 रैली प्रो को 15.95 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। यह बाइक होंडा अफ्रीका ट्विन को टक्कर देने में सक्षम है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए