आगामी टोयोटा MPV का डिजाइन मारुति सुजुकी XL6 के समान होने की उम्मीद है। इस गाड़ी में बड़े फ्रंट ग्रिल दिए जा सकते हैं, जिसमें टोयोटा का लोगो होगा। इसके अलावा गाड़ी में अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नई LED लाइटिंग और डे टाइम रनिंग लाइट्स की पेशकश की जा सकती है।
इस गाड़ी की लंबाई 4445mm, चौड़ाई 1775mm, ऊंचाई 1755mm और व्हीलबेस 2740mm हो सकता है। साथ ही इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है।
XL6 कार में 1.5-लीटर का K15C पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 115bhp की पावर पैदा करने में सक्षम है। टोयोटा भी इसी इंजन का इस्तेमाल अपने आगामी मॉडल में कर सकती है।
इस गाड़ी में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री, 50:50 स्प्लिट सीट्स और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
टोयोटा के आगामी MPV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत करीब 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।