टोयोटा रुमियन MPV भारत में  हुई लॉन्च

लुक

इसमें नए फॉगलैंप, इनोवा क्रिस्टा जैसी ग्रिल और नए डुअल-टोन अलॉय व्हील के साथ नए बंपर दिए गए हैं। इसके किनारों पर ब्लैक-आउट ड्यूल ऐरो कट डिजाइन और इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs उपलब्ध हैं।

पावरट्रेन

रुमियन में मारुति सुजुकी अर्टिगा के समान ही 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, जो 103hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

केबिन

टोयोटा रुमियन में बड़ा 7-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है।

 फीचर्स

यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट उपलब्ध जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत

टोयोटा रुमियन को 6 ट्रिम्स- S MT, S AT, G MT, V MT, V AT और S MT (CNG) में उतारा गया है। इस गाड़ी के बेस मॉडल की कीमत 10.29 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 13.68 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए