लैंड क्रूजर के नए रेट्रो वेरिएंट को बॉक्सी लुक दिया गया है। इसमें आकर्षक क्रोम-स्लैटेड ग्रिल, बड़े L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ तीन-बीम LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम और बंपर-माउंटेड फॉगलाइट्स दिए गए हैं।
टोयोटा लैंड क्रूजर अपने दमदार पावर के लिए जानी भी जाती है। इस गाड़ी के नए मॉडल में पावरफुल 2.4-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8-स्पीड गियरबॉक्स भी है।
टोयोटा लैंड क्रूजर के केबिन को बेहद खास बनाया गया है। इसमें ब्लैक फिनिशिंग के साथ 7-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें टोयोटा का सेफ्टी सेंस 3.0, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मूनरूफ, वेन्टीलेटेड सीटें, हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं।
अमेरिका में 2024 लैंड क्रूजर की शुरुआती कीमत लगभग लगभग 41.3 लाख रुपये होगी। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा करेगी।