ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X की देश में शुरू हुई डिलीवरी

लॉन्च

ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X को इसी साल जुलाई में पेश किया था। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग पिछले महीने की गई थी। कंपनी ने इस बाइक को बजाज से साथ मिलकर बनाया है।

लुक

ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X का डिजाइन स्क्रैम्बलर 900 से लिया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। साथ ही बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा भी मिलती है।

इंजन

इसमें एक बिल्कुल नया सिंगल-सिलेंडर इंजन जोड़ा है, जिसे ट्रायम्फ TR-सीरीज नाम दिया गया है। यह 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है। यह इंजन 8000rpm पर 40hp की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स

राइडर की सुरक्षा और ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X को बेहतरीन संचालन देने के लिए इनमें स्विचेबल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

कीमत

भारतीय बाजार में ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को 2.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है और इस बाइक पर 5 साल की वारंटी भी है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए