नई टोयोटा लैंड क्रूजर SE मौजूदा मॉडल से काफी अलग होगी। इसमें सामने की तरफ क्लोज्ड ग्रिल, बड़े L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ 3-बीम LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम और बंपर-माउंटेड फॉगलाइट्स की सुविधा दी जा सकती हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें 90kWh से पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पावरट्रेन की मदद से यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
टोयोटा लैंड क्रूजर SE के केबिन को बेहद खास बनाया गया है। इसमें ब्लैक फिनिशिंग के साथ 7-सीटर केबिन मिल सकता है। इसमें टोयोटा का सेफ्टी सेंस 3.0, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मूनरूफ, वेंटिलेटिड सीटें और हेड-अप डिस्प्ले शामिल होगा।
यह पहली बार है, जब टोयोटा अपनी किसी गाड़ी में योक-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील शामिल करेगी। इसमें बाइक की तरह ब्रेकिंग और एक्सेलरेशन कंट्रोल की सुविधा मिलेगी, मतलब ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील से ही गाड़ी की स्पीड को कम या अधिक कर सकेगा।
देश में टोयोटा लैंड क्रूजर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।