इस मोटरसाइकिल में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर, नया हैंडलबार, नया फ्यूल टैंक और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देगी। इसमें 334cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बाइक को करीब 2.12 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
नई बुलेट 350 को नए J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। बाइक को 349cc, सिंगल-सिलेंडर, SOHC इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जो 20bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसकी कीमत 1.74 लाख रुपये है।
रोडस्टर को डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। इस बाइक में 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 29.29hp की पावर और 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 2.03 लाख रुपये है।
इस बाइक को नियो-रेट्रो लुक मिला है। यह बाइक भी जावा 42 बॉबर से मुकाबला करेगी। इसमें 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 27hp की पावर और 38Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी कीमत 2.29 लाख रुपये है।
जावा 42 बॉबर का मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400 से भी होगा। नई स्पीड 400 को हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें TR-सीरीज का 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है। इसकी कीमत 2.33 लाख रुपये है।