भारत में बनीं ये दमदार इलेक्ट्रिक बाइक्स, जानिए खासियत

टॉर्क क्रेटोस R

टॉर्क क्रेटोस R भारत में बनी एक दमदार बाइक है, जो पिछले साल लॉन्च हुई है। इसमें 4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस बाइक की कीमत 1.85 लाख रुपये है।

मैटर ऐरा

मैटर ऐरा बाइक 2 वेरिएंट 5,000 और 5,000+ में उपलब्ध है, जिसमें 5kWh का बैटरी पैक मिलता है। यह 125 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक बाइक 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 राइडिंग मोड्स के साथ आती है। इसकी कीमत 1.44 लाख रुपये है।

प्योर इकोड्रिफ्ट

प्योर EV ने इसी साल भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक इकोड्रिफ्ट लॉन्च की है। बाइक में 3kW की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3kWh की बैटरी पैक दी गई है। इस सेटअप के साथ यह बाइक मात्र 10 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये है।

रिवोल्ट R400

रिवोल्ट R400 में बाइक में 3kWh बैटरी पैक उपलब्ध है, जो 170Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इको मोड में यह बाइक 150 किलोमीटर, नॉर्मल मोड में 100 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये है।

अल्ट्रावॉयलेट F77

इस बाइक में 5.0 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। नई F77 बाइक 10.3kWh के बैटरी पैक से जुड़ी है। इस बाइक को 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 2.9 सेकेंड का समय लगता है। इसकी कीमत 3.8 लाख रुपये है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए