हाइब्रिड तकनीक के साथ देश में उपलब्ध हैं ये गाड़ियां

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस

टोयोटा ने पिछले साल इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। देश में यह कंपनी की पहली पेट्रोल-हाइब्रिड MPV है। इसमें 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें "डायरेक्ट शिफ्ट" CVT गियरबॉक्स है।

मारुति सुजुकी इनविक्टो

मारुति की इस गाड़ी मेंं 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप उपलब्ध है, जो E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। यह इंजन 183hp की पावर और 1250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एक लीटर पेट्रोल में यह गाड़ी 23.5 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।

होंडा सिटी

हाइब्रिड इंजन के साथ होंडा सिटी एक दमदार गाड़ी है। कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जो 98hp की पावर 127Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

ग्रैंड विटारा भी देश में उपलब्ध एक किफायती हाइब्रिड गाड़ी है। इसमें बड़ी क्रोम फिनिश ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप ट्रीटमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ग्रैंड विटारा में 103hp की पावर और 177Nm के टॉर्क के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है,

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए