हैरियर फेसलिफ्ट के लुक को अपडेट किया गया है। हालांकि इसमें पहले के समान 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है। इसके केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
सेडान में क्रोम-सराउंड बटरफ्लाई ग्रिल, स्वेप्ट-बैक डुअल-पॉड LED हेडलाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और 16-इंच के डिजाइनर व्हील दिए हैं। यह 1.0-लीटर TSI इंजन या 1.5-लीटर TSI EVO यूनिट पर चलती है। इसकी कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू है।
हुंडई वरना की कीमत 10.96 लाख रुपये से शुरू है। इसमें ब्लैक-आउट 'पैरामीट्रिक' ग्रिल, बंपर-माउंटेड LED हेडलाइट्स, एक फुल-चौड़ाई वाले DRLs, कनेक्टेड-टाइप LED टेललैंप और 16-इंच के डिजाइनर व्हील दिए गए हैं। यह 1.5-लीटर के नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर द्वारा संचालित है।
इसमें एक लंबा बोनट, L-आकार के DRLs के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, स्मूथ क्रोम-लाइन वाली ग्रिल, LED टेललाइट्स और 16 इंच के चमकदार काले मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। यह या तो 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन या 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल यूनिट द्वारा संचालित होती है। इसकी कीमत 11.70 लाख रुपये से शरू होगी।
इस को बॉक्सी डिजाइन मिला है। इसमें C-आकार के DRLs, वर्टिकल LED टेललैंप और डुअल-टोन 18-इंच रग्ड व्हील के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (200hp/380Nm) या 2.0-लीटर mHawk डीजल इंजन पर दो ट्यून्स में चलता है। इसकी कीमत 13.26 लाख रुपये से शुरू है।