पिछले महीने मारुति सुजुकी ने कुल 1,81,630 यूनिट्स की बिक्री की है, जो जून, 2023 में बेची गईं 1,55,857 यूनिट्स से लगभग 2 प्रतिशत अधिक है। सालाना आधार पर कंपनी को बिक्री में फायदा हुआ है।
हुंडई कंपनी को दूसरा स्थान मिला है। पिछले महीने हुंडई ने कुल 50,701 गाड़ियों की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी दौरान बेची गईं 50,500 यूनिट्स की तुलना में 1.2 प्रतिशत अधिक है। गाड़ियों के निर्यात के मामले में हुंडई को बढ़त मिली है।
टाटा तीसरे स्थान पर रही। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने कुल 47,628 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। यह 2022 के इसी महीने के दौरान बेची गई 47,505 यूनिट की तुलना में ज्यादा है।
कंपनी ने जुलाई में 36,205 यूनिट्स बेची हैं, जो पिछले साल इसी अवधि में 27,584 यूनिट्स रही थी। मासिक आधार की बिक्री में भी कंपनी को फायदा हुआ है। जून में कंपनी ने 32,588 यूनिट्स की बिक्री की थी।
टोयोटा को बिक्री में पांचवा स्थान मिला है। पिछले महीने कुल 21,911 यूनिट्स की बिक्री के साथ कंपनी को सालाना आधार पर 11 प्रतिशत का फायदा हुआ है। पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 19,693 यूनिट्स की बिक्री की थी।