महिंद्रा ने दिसंबर, 2022 में अपनी महिंद्रा अल्टुरस G4 SUV का उत्पादन बंद कर दिया है। भारतीय बाजार में इस कार को 2018 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, लगातार घटती मांग के कारण इसका उत्पादन बंद करना पड़ा है।
फॉक्सवैगन ने इसी साल अपनी पोलो का उत्पादन बंद किया था। उत्पादन बंद करने के पीछे दो मुख्य वजह बताई जा रही है। पहला मॉडल के काफी पुराने होने की वजह से इसकी घटती बिक्री और दूसरा यह कंपनी की पुरानी PQ प्लेटफॉर्म पर बनी थी।
मारुति सुजुकी ने इस साल S-क्रॉस कार को अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया। इसकी कीमत 8.95 लाख रुपये से 12.92 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच थी। यह 1.5-लीटर कK-सीरीज़ पेट्रोल इंजन के साथ आती थी।
हुंडई ने अपनी एलेंट्रा को इसी साल आधिकारिक वेबसाइट से हटाया है। इस गाड़ी की कीमत 17.86 लाख से 21.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। यह गाड़ी 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती थी।
फोर्ड मोटर्स ने भारतीय बाजार से अपना कारोबार समेट लिया है। कंपनी जुलाई में अपनी अंतिम फोर्ड इकोस्पोर्ट कार भी रोलआउट हो गई है। अमेरिका की यह कंपनी लंबे समय से देश में भारी नुकसान उठा रही थी। जिस कारण कंपनी ने भारतीय बाजार को अलविदा कह दिया।