देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पुष्टि की है कि वह अपनी पूरी लाइन-अप की कीमतों में वृद्धि करने वाली है। कंपनी मॉडल के हिसाब से अपनी गाड़ियों की कीमतें 2 से 3 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है।
टाटा मोटर्स 1 अप्रैल, 2023 से लागू होने वाले उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के लिए जनवरी से अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि करने वाली है।
ऑडी भी देश में उपलब्ध अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। कंपनी अपनी सभी गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमतों में 1.7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है।
रेनो भी इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण जनवरी में अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने की योजना बना रही है।
जनवरी 2023 में अपने वाहनों की कीमतों में 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने वाली है। नई कीमतें जनवरी से लागू होंगी और मॉडलों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो मर्सिडीज-बेंज अपनी गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमतों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है।