ऑडी A4 को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें ढलान वाली छत, एक चौड़ी, क्रोम-फिनिश्ड सिंगल-फ्रेम ग्रिल और LED लाइट दी जाएगी। फुल चार्ज होने पर यह 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसकी कीमत 50 लाख के आस-पास होगी।
ऑडी अपनी मौजूदा ऑडी A5 सेडान को ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करेगी। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन, चौड़ी सिंगल-फ्रेम ग्रिल, स्लीक LED हेडलैंप और वाइड एयर स्कूप दिए गए हैं। सिंगल चार्ज में 450 से 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी। इसकी कीमत 80 लाख रुपये से शुरू होगी।
ऑडी Q6 को भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एक तराशा हुआ हुड, ब्लैक बैजिंग के साथ एक ड्यूल-टोन ट्रेपेज़ॉइडल ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के एयर वेंट दिए गए हैं। इसकी कीमत 80 लाख रुपये के आस-पास होगी।
ऑडी ने अपने Q8 ई-ट्रॉन मॉडल से पर्दा उठाया था। कंपनी इस कार को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सिंगल चार्ज में यह 600 किलोमीटर तक की तय करने में सक्षम होगी।