नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की भारत में शुरू हुई टेस्टिंग

डिजाइन

इसमें नई ग्रिल, L-आकार के LED DRLs और एक क्लैमशेल बोनट के साथ स्वेप्टबैक हेडलैंप दिए गए हैं। फ्लोटिंग रूफ लाइन के साथ दोनों दरवाजे पर हैंडल मिलते हैं। पीछे की तरफ इसमें एंगुलर टेललाइट्स और एक स्पोर्टी बंपर भी है।

डायमेंशन

नई स्विफ्ट की लंबाई 3,860mm, चौड़ाई 1,735mm और ऊंचाई 1,500mm है। यह मौजूद मॉडल की तुलना में 15mm अधिक लंबी होगी, जबकि ऊंचाई 30mm और चौड़ाई 40mm कम होगी। व्हीलबेस पहले के समान 2,450mm है।

इंजन

जापान में सुजुकी स्विफ्ट को 1.2-लीटर ड्यूल जेट, ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था। हालांकि, भारत में इसे मौजूदा 1.2-लीटर K-सीरीज, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही उतारा जाएगा।

फीचर्स

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के केबिन में एक सेंटर फ्लोटिंग टचस्क्रीन यूनिट, 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक नया HVAC मॉड्यूल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS तकनीक और कई एयरबैग की सुविधा मिलेगी।

कीमत

गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए