टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट डीलरशिप पर  आई नजर

लुक

नेक्सन फेसलिफ्ट के लुक में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक मस्कुलर है। यह गाड़ी कर्व और नई हैरियर SUV पर आधारित है। इसमें मस्कुलर बोनट, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलैंप मिलेंगे।

इंजन

आगामी नेक्सन में नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जायेगा, जिसे कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही शोकेस किया था। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा।

केबिन

नई टाटा नेक्सन के केबिन में नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और लोगो के साथ एक नया 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इसमें स्लीक AC वेंट, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग की सुविधा होगी।

सेफ्टी फीचर्स

यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नेक्सन फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक और रिवर्स पार्किंग असिस्ट की सुविधा मिलेगी।

कीमत

2023 टाटा नेक्सन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च इवेंट में दी जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि SUV मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जो भारत में 7.8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) खरीदी जा सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए