अपकमिंग नैनो का डिजाइन काफी हद तक पुरानी नैनो के समान ही होगा। हालांकि, इसे नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप को शामिल किया जाएगा।
इस गाड़ी में पांच लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी। यह चार दरवाजों वाली कॉम्पैक्ट माइक्रो कार होगी। मनोरंजन के लिए इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
टाटा नैनो EV अपने बैटरी पैक के साथ एयर-कूल्ड तकनीक का उपयोग करेगी। इस तरह इलेक्ट्रिक नैनो को एक बार चार्ज करने पर इसे लगभग 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।
जानकारी के अनुसार, अपकमिंग टाटा नैनो इलेक्ट्रिक में 16.6 kWh से 21.6 kWh तक की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलेगा।
भारतीय बाजार में नैनो इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग तीन से चार लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।